मधुबनी, मई 22 -- बाबूबरही। दोनवारीहाट पर दुकानदार और ट्रॉली चालक के बीच रंगदारी का मामला हुआ। बुधवार को ट्रॉली चालक जटही मदनडोम गांव के हरेराम यादव दोनवारीहाट पर चंदन और ललित से पंडौल के लिए सौदा किया। 25 हजार का भारा तय होने के दौरान सामान लोड किया जा रहा था,तभी दोनों ने मारपीट की। पीड़ित चालक शिकायत लेकर थाने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...