फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- एटा के थाना अवागढ़ के नगला कांस निवासी 24 अनीश पाल पुत्र रामवीर सिंह एका थाना क्षेत्र के सुराग स्थित भट्ठा से अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंटे ढोने का काम करता था। शनिवार को उसने ट्रॉली में ईंट लाद ली, लेकिन ट्रैक्टर चालू नहीं हुआ। इसको देखते हुए दूसरा चालक उसमें पीछे से धक्का लगाने लगा। उसी दौरान अचानक अनीश पाल उछल कर ट्रॉली के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रॉली के नीचे दबने से चालक की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...