नई दिल्ली, जुलाई 2 -- अगर आप एक प्रीमियम, क्लासिक लुक वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो ट्रॉयम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रॉयम्फ(Triumph) भारत में अपनी मॉडर्न क्लासिक एनिवर्सरी मंथ (Modern Classic Anniversary Month) का जश्न मना रही है और इसी मौके पर एक दमदार ऑफर पेश किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब गजब के कलर ऑप्शन में मिलेगी ट्रॉयम्फ की सबसे सस्ती बाइक, कीमत मात्र Rs.2.05 लाखक्या है ऑफर? ट्रॉयम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) खरीदने पर कंपनी 7,600 तक की एक्सेसरीज बिल्कुल मुफ्त दे रही है। हालांकि, यह मौका ग्राहकों को सिर्फ 31 जुलाई 2025 तक दिया जाएगा।कौन-कौन सी एक्सेसरीज मिलेगी? इस ऑफर के तहत बाइक के साथ जो एक्सेसरीज फ्री मिलेंगी, उनमें लो...