नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारत का मोटरसाइकिल बाजार अब और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। ब्रिटिश बाइक ब्रांड ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल अगले 6 महीने से 8 महीनों में भारत में अपनी नई 350cc मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक कई एडवांस फीचर से लैस है। आइए इस बाइक की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST 2.0 का धमाका! कल से ये 11 बजट कारें होंगी इतनी सस्ती कि यकीन नहीं करेंगे आपक्यों खास है ये लॉन्च? हाल ही में नए GST नियमों के चलते 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो गई हैं। यही वजह है कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ट्रॉयम्फ (Triumph) का पार्टनर है, अब अपनी ज्यादातर बाइक्स को 350cc के अंदर लाने की तैयारी कर रहा है। ट्रॉयम्फ (Triumph) की मौजूदा 400cc बाइक्स (जैसे स्पीड 400 (Speed 400) और स्कैम्बलर 400X (Scrambler 400X) काफी पॉपुलर हैं, लेकिन नए टैक्स स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.