नई दिल्ली, जुलाई 3 -- ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड मशीन स्क्रैम्बलर 1200 X (Scrambler 1200 X) का 2026 वर्जन पेश कर दिया है। यह नई बाइक यूरोप और अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी इसी साल लॉन्च की जाएगी।हालांकि, इसमें मैकेनिकल बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसके लुक्स और कलर में किया गया नया ट्विस्ट इसे और ज्यादा दमदार और स्टाइलिश बनाता है। आइए इसके अपडेट्स के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस 7-सीटर ने पूरे किए बेमिसाल 15 साल, कीमत Rs.6 लाख से कमक्या है नया? - नया रंग और नया स्टाइल 2026 स्क्रैम्बलर 1200 X को अब एक नई Matt Khaki Green पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसके साथ हेडलाइट काउल को नया डिजाइन मिला है। साइड पैनल और मडगार्ड में अब Dark Black थीम का इस्तेमाल क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.