हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस। नवागत डीएम अतुल वत्स चार्ज लेने के बाद बुधवार दोपहर को अपने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि सरकार की विकास योजनाओं का समय से क्रियान्वयन कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। तो वहीं ट्रॉमा सेंटर में बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके साथ ही दाऊजी मंदिर कॉरिडोर पर फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि वो हरियाणा के सोनीपत के मूल निवासी है। शुरूआती शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई। बैचलर आफ इंजीनियरिंग करने के बाद तीन साल तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की। पहले प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी बने। पहली तैनाती जनपद सोनभद्र में कलेक्ट्रेट सहायक के रूप में मिली। उसके बाद मऊ जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहे। दो तहसील मोहम्माबाद,मऊनाथ में तै...