पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में संचालित आर्थो ऑपरेशन सेंटर में आर्थोस्कॉपी उपकरण की सुविधा दी गई है। इनके अलावा यहां ऑपरेशन कार्य संचालित के लिए दो टेबल की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इससे हड्डी के मरीजों को राहत मिल रही है। इस सुविधा अर्न्तगत ऑपरेशन टेबल पर रोगी की टूटी हड्डी की परेशानी को देखा जा सकता है। इसके जरिए रोगी को बेहतर ऑपरेशन की सुविधा देने में सहूलियत हो रही है। मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया कि यहां हड्डी रोगी की अच्छी खासी संख्या रहती है। सड़क हादसे में शिकार लोग किसी तरह के फ्रेक्चर की स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होते हैं। ऐसे मरीज को देखकर इमरजेंसी सेवा तत्काल बैंडेज आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके उपरांत...