अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वर्षों से केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गए जसरथपुर ट्रॉमा सेंटर के संचालन को लेकर पहली बार राहत भरी खबर आई है। शासन ने यहां चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए तीन पद सृजित कर दिए हैं। इनमें सर्जन, ऑर्थोपेडिक और एनेस्थेटिक के पद शामिल हैं। वहीं, खैर सीएचसी के लिए भी एनेस्थेटिक का पद सृजित किया गया है। ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास 15 दिसंबर 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। उद्घाटन पांच जून 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। बावजूद इसके यहां जरूरी स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते घायलों को इलाज नहीं मिल पा रहा था। प्रभारी एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के लिए शासन से तीन पदों की मंजूरी मिली है। इनमें सर्जन की तैनाती हो चुकी है, जबकि ऑर्थोपेडिक और एनेस्थेटिक की प्रक्...