लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर बेड की मनमानी नहीं चलेगी। एक-एक बेड का ब्यौरा सार्वजनिक होगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को वेंटिलेटर का ब्यौरा सार्वजनिक करने के लिए डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। इससे वेंटिलेटर बेड खाली हैं या फुल। डैशबोर्ड की स्क्रीन देखकर पता लगाया जा सकेगा। ट्रॉमा सेंटर में देश के कई राज्यों से मरीज गंभीर अवस्था में आ रहे हैं। इनमें से काफी मरीजों को वेंटिलेटर बेड की जरूरत होती है। कई बार मरीजों को वेंटिलेटर बेड नहीं मिल पाते हैं। दलाल मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाते हैं। इसमें डॉक्टर व दलालों का गठजोड़ भी कई बार उजागर हो चुका है। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने वेंटिलेटर बेड को सर्वाजनिक करने फैसला किया। डैशबोर्ड पर एक-एक वेंटिलेटर बेड का ब्यौरा ...