मऊ, अप्रैल 21 -- मऊ। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक फार्मासिस्ट मरीजों से बिना रसीद नगद रुपये लेकर प्लास्टर करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। मामले को प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में वीडियो सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नकद पैसे देने वाले मरीज को 10 मिनट में प्लास्टर की सुविधा देने की बात हो रही है। जबकि नियमानुसार रसीद कटवाने पर लंबे इंतजार के बाद प्लास्टर किए जाने की बात सामने आई। वहीं अस्पताल के नियमों के मुताबिक किसी भी चिकित्सीय सेवा के लिए कैश काउंटर से रसीद कटवाना जरूरी है। ट्रॉमा सेंटर में नियमों की धज्जियां उड़ाने से मरीजों और तीमारदारों को आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वायरल वीडियो और घ...