फरीदाबाद, अप्रैल 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर और नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए पहले चरण में पांच एकड़ जमीन देने की तैयारी है, बाकी 10 एकड़ बाद में दी जाएगी।इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। प्राइवेट अस्पतालों को छोड़ दिया जाए तो सरकारी स्तर पर न तो घायलों के उच्च स्तरीय इलाज के लिए ट्रामा सेंटर की सुविधा और न हार्ट सेंटर पर मरीजों का उचित इलाज मिल रहा है। सेंटर पर एक सप्ताह से डॉक्टर के अभाव में ताला लटका हुआ है। ऐसे में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, जिसे उन्होंने पिछले दिनों मंत्री ने मंजूर कर लिया था। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को अस्...