लखनऊ, फरवरी 22 -- केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार देर रात तीमारदार और सुरक्षा गार्डों में जमकर मारपीट हुई। आरोप हैं कि परिवारीजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। शव को ले जाने लगे। जिस पर सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों ने तीमारदारों को रोका। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर लात-घूंसे, बेल्ट चलीं। इसकी वजह से एक तीमारदार के चेहरे और सिर पर गहरे जख्म हो गए। खून से लथपथ एक तीमारदार शव छोड़कर भागा। प्राइवेट हॉस्पिटल में पट्टी कराई। पुलिस कुछ तीमारदारों को पकड़कर कोतवाली ले गई है। एक घंटे नहीं मिला इलाज सड़क हादसे में हरदोई स्थित रहीमाबाद टीकर निवासी आशीष मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारीजन उन्हें लेकर रात करीब 12 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। साले शशि मौर्य का आरोप है कि जीजा आशीष की तबीयत गंभीर थी। सिर समेत शरीर के दूसरे अंगों में ग...