लखनऊ, दिसम्बर 28 -- केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में निजी आयुर्वेद कॉलेज के एजेंट का सिंडिकेट सक्रिय है। ये लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती न हो पाने वाले मरीजों को निजी आयुर्वेद कॉलेज ले जा रहे हैं। आयुर्वेद कॉलेज के एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। साथ ही डिप्टी सीएम से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एजेंट केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर परिसर के अंदर टहलकर सरकारी एंबुलेंस में तीमारदारों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में रोजाना प्रदेश व दूसरे राज्यों के करीब 300 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज ट्रॉमा में भर्ती कर लिए जाते हैं। पर, यहां पर आईसीयू और ...