लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में बदइंतजामी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को ऐसे ही परेशान एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक महिला भाई को सुमचित इलाज न मिलने पर चीखते-चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाते दिख रही है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ट्रामा में रविवार रात सभी बेड भरे थे। स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा था। तभी एक महिला वार्ड से चीखते हुए बाहर आई। उसने भाई को ऑक्सीजन न लगाने की बात कही। उसने कहा कि समुचित इलाज न मिलने पर भाई की हालत बिगड़ रही है। महिला को रोते-बिलखते देख सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए। इसी दौरान महिला ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। मुझे दौड़ाकर पकड़ने ...