लखनऊ, नवम्बर 15 -- चिंताजनक लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रॉमा मरीजों को समय पर इलाज व वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है। मरीज घंटों एम्बुलेंस में तड़पते हैं। एम्बुलेंस भी कई बार समय पर मरीजों को नहीं मिल पाती है। यह चिंता चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने जाहिर की। शनिवार को एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में नेशनल कान्फ्रेंस ऑफ नर्सिंग इमरजेंसी, क्रिटिकल केयर एंड ट्रॉमा एलाइड रिस्पांडर का आयोजन हुआ। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यदि मरीज को समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके लिए एम्बुलेंस में मरीजों को कैसी केयर मिल रही है? एम्बुलेंस सिस्टम से लेकर रोड एक्सीडेंट तक हम कैसे काम कर सकते हैं? इस पर मंथन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। यूपी में क्रिटिकल केयर को और बेहतर करने ...