लखनऊ, अप्रैल 20 -- केजीएमयू के नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ को डिजास्टर व पॉली ट्रॉमा (बहु अंग आघात) प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर व्यवहारिक दक्षता, निर्णयात्मक क्षमता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ट्रॉमा सेंटर स्थित आधुनिक सेमिनार कक्ष में 'सा‌‌‌वधान कोर्स संचालन किया जा रहा है। इस कोर्स के संचालन एवं समन्वय के लिए केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम बनी है। इसमें डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. सोमिल जैसवाल, डॉ. अमिय अग्रवाल, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. अर्पित सिंह, डॉ. वैभव जैसवाल एवं डॉ. अरुणेश कुमार तिवारी शामिल हैं। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि 30 घंटे का यह सावधान कोर्स आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की शीघ्र पहचान, पुनर्जीवन, स्थिरीकरण, प्रभावी रिकॉर्ड प्रबंधन आदि जरूरी पहलुओं पर केंद्रित है। दो माह में...