लखनऊ, जुलाई 18 -- केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में कैजुअल्टी में अब 40 बेड होंगे। अभी 28 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बेड बढ़ाने के लिए मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इससे गंभीर मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। जबकि निर्माण कार्य के दौरान कैजुअल्टी को ट्रॉयज एरिया में शिफ्ट किया गया है। ट्रॉमा सेंटर 466 बेड हैं। प्रदेश भर से प्रतिदिन 300 से अधिक गंभीर मरीज आ रहे हैं। इनमें 100 से अधिक की भर्ती की जा रही है। इसलिए ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। बाकी मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे अस्पताल या घर भेज दिया जाता है। अभी कैजुअल्टी में 28 बेड हैं। मरीजों का दबाव बढ़ने पर बरामदे में स्ट्रेचर लगाने पड़ते हैं। स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती किया जाता है। ट्रॉमा सेंटर प्रशासन ने कैजुअल्टी के विस्तार का खाका तैयार किया। जिस पर केजीएमयू प्रशासन ...