जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एमजीएम अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को पूरी तरह तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे अर्जुन मुंडा ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को गंभीर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पड़ोस में एक युवक की मौत के बाद वे उसके परिजनों के साथ अस्पताल आए थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर कॉलेज और अस्पताल की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने के प्रयास चल रहे हैं। साथ ही शोध कार्य को और तेज करने की जरूरत है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि एमजीएम अस्पताल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है, जहां सड़क दुर्घटनाओं के बाद ट्रॉमा मरीज बड़ी संख्या में लाए जाते हैं, लेकिन यहां न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ...