लखनऊ, सितम्बर 21 -- केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों ने मामूली बात पर कहासुनी होने पर नर्सिंग ऑफिसर शुभम को लात घूसों से पिटाई कर दी। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर जख्मी हो गया। ओटी के बाहर नर्सिंग अफसरों ने कामकाज ठप करने की चेतावनी देते हुए हंगामा किया। केजीएमयू के अफसरों ने लोगों को शांत कराया। ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में नर्सिंग ऑफिसर शुभम शनिवार रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था। शुभम के मुताबिक, ओटी में शराब के नशे में मेडिकल स्टूडेंट्स (जेआर वन और टू) ड्यूटी पर थे। मामूली बात पर जूनियर रेजिडेंटों ने लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर ओटी में तैनात दूसरे कर्मचारियों ने शुभम को बचाया। कामकाज ठप करने की चेतावनी दी देर रात शुभम का मेडिकल कराया गया। शुभम की ओर से जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ केजीएमयू परिसर...