नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पाकिस्तान के ऑलराउंडर हुसैन तलत ने इन अटकलों को खारिज किया है कि भारत से एशिया कप सुपर 4 मैच में हारने के बाद टीम का मनोबल गिरा है। श्रीलंका से जीत के बाद तो उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वह इस बात का दंभ भर रहे कि पाकिस्तानी टीम ट्रॉफी जीतने से सिर्फ 2 जीत दूर है। बैटिंग ऑलराउंडर तलत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है। इसके लिये उसे अब बृहस्पतिवार को बांग्लादेश को हराना होगा। तलत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम में कोई मायूसी नहीं थी लेकिन भारत से सुपर 4 का पहला मैच हारने के बाद किसी को अच्छा नहीं लग रहा था। यही वजह थी कि हमने इस मैच में अपना सर्वश्र...