भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता हीरो एशिया को हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन राजगीर में होना है। इस लेकर ट्रॉफी गौरव यात्रा रविवार को भागलपुर पहुंची थी। सोमवार को यात्रा को धूमधाम से मुंगेर रवाना किया। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं बच्चे, एनसीसी कैडेट्स एवं खिलाड़ियों द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अतिथि गृह के प्रवेश द्वार पर मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा ट्रॉफी रथ का स्वागत किया गया और ट्रॉफी पर फूल बरसाए गए। इसके बाद ट्रॉफी सैंडीस कंपाउंड के प्रवेश द्वार पर पहुंची। जहां पर सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स अंजन कुमार और राकेश मंडल के नेतृत्व में ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत फूल बरसाकर किया। इसके बाद एनसीसी के कैडेट्स एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा तिलकामांझी चौक तक मार्च पास्ट कर विदा किया। इस अव...