रांची, मार्च 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर एक के पेन स्टॉक की ट्रैस रैक टूटने से शुक्रवार की रात से बिजली उत्पादन ठप है। इधर, शनिवार को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम के कार्यकारी निदेशक राकेश रोशन, महाप्रबंधक (सिविल) अलोक रंजन पांडेय, महाप्रबंधक (टेक्निकल) कुमुद रंजन सिन्हा, परियोजना प्रबंधक विनय अंगिरा ने पावर हाउस के क्षतिग्रस्त ट्रैस रैक का निरीक्षण किया। वहीं इसके समाधान को लेकर पदाधिकारियों ने परियोजना प्रबंधक और कार्यपालक अभियंता को जरूरी निर्देश दिया। पावर हाउस के दोनों पावर हाउस (प्रत्येक 65 मेगावाट का) से शाम में पांच से रात नौ बजे तक पिकआवर में बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। शुक्रवार की रात नौ बजे ट्रैस रैक पानी की तेज धार से टूट गया था। ट्रैस रैक (एक प्रकार की जाली) से होकर नहर क...