नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट में शतक जड़ धमाल मचाया। हेड का यह शतक दूसरी पारी में आया। 99 रन पर हैरी ब्रूक ने उनका कैच छोड़ा तो साफ हो गया आज किस्मत पूरी तरह से उनके साथ है। हेड ने 146 गेंदों पर अपनी 11वें टेस्ट सेंचुरी पूरी की। ट्रैविस हेड के इस शतक के साथ तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गई। ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रन की बढ़त है जिस वजह से हम ऐसा कह रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ट्रैविस हेड के टेस्ट क्रिकेट के करियर में ऐसा कोई मैच ही नहीं है जब उन्होंने शतक जड़ा हो और ऑस्ट्रेलिया वो मैच हार गई हो। यह भी पढ़ें- हेड ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, देखें WTC में सबसे ज्याद शतक जड़ने वाले बल्लेबाज जी हां, ट्रैविस...