नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- पर्थ में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के पास भी जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर के तौर पर उतरे ट्रैविस हेड ने एक ऐसी आतिशी पारी खेली, जिसमें इंग्लैंड की टीम उड़ गई। महज 69 गेंदों में सेंचुरी और 83 गेंदों में 123 रन ट्रैविस हेड ने बनाए और टीम को एक ऐसे मैच में जीत दिलाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हो सकती थी। रन चेज सिर्फ 205 की थी, लेकिन पिच और परिस्थितियों को देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं होगा, लेकिन ट्रैविस हेड के सामने सब फीका है। ट्रैविस हेड ने एक ओपनर का करियर भी लगभग खत्म कर दिया है। स्टीव स्मिथ ने बताया है कि ट्रैविस हेड ने अपनी जबरदस्त सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया को पहला एशेज टेस्ट जिताने में मदद की और ऐसा करने से उस्मान ख्वाजा का...