नई दिल्ली, जनवरी 8 -- Travis Head equals Virat Kohli and Viv Richards record: इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हेड ने 5वें टेस्ट में 163 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को जीतते ही ट्रैविस हेड ने विराट कोहली और विवि रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। हेड के टेस्ट करियर का यह 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। वहीं विराट कोहली और विव रिचर्ड्स ने भी अपने-अपने टेस्ट करियर में इतनी ही बार यह अवॉर्ड जीता थोा। यह भी पढ़ें- सरफराज की ऐतिहासिक फिफ्टी पर फिरा पानी, पंजाब ने मुंबई को 1 रन से हराया अब टेस्ट क्रिकेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का ...