नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रैविसे हेड ने एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट में शतक जड़ इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। हेड ने अपने टेस्ट करियर की 11वीं सेंचुरी 146 गेंदों पर पूरी की, 99 के स्कोर पर जरूर हैरी ब्रूक ने उनका कैच छोड़ा था, मगर आज किस्मत पूरी तरह से उनके साथ थी। ट्रैविस हेड ने अपने इस शतक के दम पर सर डॉन ब्रैडमैन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के क्लब में अपनी जगह बना ली है। यह रिकॉर्ड है ऑस्ट्रेलिया में एक मैदान पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का। ट्रैविस हेड के बल्ले से एडिलेड के इस मैदान पर लगातार चार मैचों में यह चौथी सेंचुरी है। यह भी पढ़ें- ट्रैविस हेड ने शतक जड़ इंग्लैंड को हिलाया, तोड़ा रोहित शर्मा का धाकड़ रिकॉर्ड! ट्रेविस हेड ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में 175 रनों की ...