नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री ने एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मैच में खेली गई ट्रैविस हेड की पारी का सराहना की। रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को भी याद किया और कहा कि दो साल पहले आपने मरे देश को चुप करा दिया था और आज ऐसा ही आपने इंग्लैंड के साथ किया है। ट्रैविस हेड ने एक ऐसी पारी पर्थ में खेली, जिसे इंग्लैंड की टीम दशकों तक याद रखेगी। एक ही सेशन में ट्रैविस हेड ने मैच को खत्म कर दिया, जो अगले दिन तक जा सकता था। रवि शास्त्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, "ट्रैविस हेड. दो साल पहले आपने मेरे देश को चुप करा दिया था और आज, आपने फिर से वही किया, खेल के सबसे अच्छे फॉर्मेट में, जबरदस्त अंदाज़ में, एक शानदार पारी के साथ। शुक्रिया। इंग्लैंड वह बेहद खास था।" Travis Head. two years ago ...