नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में तीसरा टेस्ट मैच एशेज सीरीज का खेला जा रहा है। इस मैच के तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच ही नहीं, बल्कि एशेज सीरीज जीतने की सुगंध आ रही होगी। इसके पीछे का कारण ये है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 350 रनों से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है और अभी मुकाबले में दो दिन का खेल बाकी है। तीसरे दिन ट्रैविस हेड ने खूंखार शतक जड़ा, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने उनका भरपूर साथ दिया, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था और अब अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। ट्रैविस हेड 196 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 142 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं और 52 रन 91 गेंदों में एलेक्स कैरी ने भी बना लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था। पां...