नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- ट्रैवल करना तो सबको पसंद होता है। ऊंचे पहाड़, नदी, समुंदर की सैर तो सब चाहते हैं। लेकिन ट्रैवल के बाद गंदे कपड़ों का जो अंबार होता है। खासतौर पर साथ में अगर बच्चे हैं तो उनके कपड़े जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में उसे साफ करना मुश्किल लगता है। इसिलए कुछ ट्रिक का पता होना चाहिए। जिससे कि ट्रैवल के दौरान ही अपने कपड़ों को साफ कर रखा जा सके। ये ना केवल आपके बैग को हल्का करने का भी काम करेगा बल्कि सफर के बाद काम भी नहीं बढ़ाएगा। तो आप चाहे होटल में रुके हो या फिर कैंप में कपड़ों को धोने का ये तरीका जरूर जान लें।लांड्री डिटरजेंट और किट जरूर रखें पास ट्रैवल पर जा रही हैं तो साथ में लांड्री डिटरजेंट और वाशिंग बार को साथ जरूर रखें। इसे कैरी करना आसान है और ये आपके गंदे कपड़ों को धोने के काम आएगा। इसके साथ वाटरप्रूफ बै...