हरिद्वार, सितम्बर 7 -- मायापुर में रविवार को ट्रैवल कारोबारियों ने पर्यावरण संरक्षण और हिमालय को बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कारोबारियों ने कहा कि पर्यटन तभी सुरक्षित और स्थायी रह सकता है, जब हिमालयी पर्यावरण संरक्षित रहेगा। इस अवसर पर ट्रैवल कारोबारी गिरीश भाटिया ने कहा कि कारोबार और रोजगार की जड़ें हिमालय से जुड़ी हैं। इसलिए इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं, संजय शर्मा ने कहा कि बताया कि उनके द्वारा भी यात्रा के दौरान प्लास्टिक का उपयोग न करने और प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। हरीश भाटिया ने कहा कि चारधाम यात्रा का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब हम सब मिलकर हिमालय की रक्षा करेंगे। इकबाल सिंह ने कहा कि कारोबारियों को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। ट्रैवल करोबारियों ने कहा कि पर्यावरण को...