हरिद्वार, अक्टूबर 27 -- हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकेश मनोचा और महामंत्री पद पर रवि मनोचा ने जीत दर्ज की है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु गुप्ता विजयी रहे है। चुनाव अधिकारी राजू मनोचा, भगवत शर्मा मुन्ना ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश मनोचा को 177 और उमेश पालीवाल को 157 वोट मिले। एक वोट कैंसिल हुआ। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर मुकेश मनोचा ने 20 वोटों से जीत प्राप्त की। महामंत्री के लिए रवि मनोचा को 197, भुवन गोस्वामी को 97 और सौरभ वर्मा को 28 वोट मिले। तीन वोट कैंसिल हुए। महामंत्री पद पर रवि मनोचा 100 वोट से जीते। कोषाध्यक्ष के लिए हिमांशु गुप्ता को 145, कनिष्क कश्यप 95, गौरव बगन को 42, प्रभाव सिखोला 37, महेंद्र सिंह को 7 वोट मिले। इस तरह हिमांशु गुप्ता ने 50 वोट से जीत हासिल कर कोषाध्यक्ष पद जीता। बताया कि एसोसिएशन...