नई दिल्ली, जनवरी 28 -- टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी खूबसूरत Turkey Diaries को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ताजा तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें वह तुर्की के काप्पाडोसिया क्षेत्र की नैसर्गिक खूबसूरती और ऐतिहासिक विरासत के बीच सुकून भरे पल बिताती नजर आ रही हैं। हिना का यह वेकेशन ना सिर्फ ट्रैवल लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे इतिहास, प्रकृति और एडवेंचर एक साथ मिलकर यादगार अनुभव बनाते हैं।अपने इस सफर में हिना खान ने तुर्की के प्रसिद्ध Goreme Valley का दौरा किया, जिसे वह 'हजारों साल पुरानी, इतिहास और प्रकृति से भरपूर जगह' बताती हैं। यह इलाका अपनी अनोखी चट्टानों, गुफाओं और फेयरी चिमनीज के लिए दुनियाभर में मशहूर है। हिना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में हर फ्रेम किसी पोस्ट...