नई दिल्ली, मई 30 -- देश की राजधानी दि‍ल्‍ली, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्‍यों में कोविड-19 के सक्र‍िय मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके बाद लोगों को एक बार फिर कोरोनावायरस की दहशत डराने लगी है। महीनों पहले से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों को एक बार फिर अपनी सेहत को लेकर चिंता का होना लाजमी है। अगर आप भी फैमली के साथ कहीं घूमने के लिए जाने वाले हैं तो परिवार के साथ खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए ट्रैवलिग से जुड़े इन सुरक्षा नियमों का खास ख्याल रखें।ट्रैवलिंग के दौरान कोविड से बचने के लिए बरते ये जरूरी सावधानियांमास्क का उपयोग यात्रा करते समय कोविड- 19 से बचे रहने के लिए खासतौर पर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बसों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला मास्क (जैसे...