नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- लड़कियों के लिए अकेले ट्रैवल करना और घूमना-फिरना किसी ख्वॉब की तरह होता है। जिसे कुछ ही लड़कियां पूरा कर पाती हैं। सोलो ट्रैवल या फिर केवल सहेलियों के साथ घूमने का सबसे बड़ा खतरा सेफ्टी से जुड़ा होता है। घूमने-फिरने के लिए साथ में किसी लड़के का होना आमतौर पर जरूरी ही माना जाता है। फिर वो चाहे आसपास घूम लें या फिर विदेश में जाकर। लेकिन इस ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली लड़की की बात सुनकर आपके मन में भी सोलो ट्रैवल का इच्छा जाग जाएगी। दरअसल, ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली कंटेट क्रिएटर आकांक्षा मोंगा ने अपना सोलो ट्रैवल का एक्सपीरिएंस इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे भारत का ये राज्य अकेले घूमने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है।वुमन ट्रैवलर्स के लिए जन्नत है मिजोरम आकाक्षा ने शेयर किया कि कैसे भ...