लखनऊ, अगस्त 27 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ से उत्तर प्रदेश का निर्यात बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से अकेले यूपी में 500 उद्योगों पर बंदी और लाखों श्रमिकों पर बेरोजगार होने का संकट मंडरा रहा है। अखिलेश ने बुधवार को निर्यातकों को संबोधित एक पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्यातक तबाही के कगार पर खड़े हैं। एक्सपोर्ट्स का पेमेंट साइकल बिगड़ गया है। निर्यातकों के सप्लायर्स और वेंडर्स अलग से परेशान हैं। ऐसे समय में सरकार सामने आए और ओडीओपी के तहत विशेष राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो लाखों निर्यातकों का काम-कारोबार ठप हो जाएगा और करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या और भी विकराल रूप से लेगी।...