नई दिल्ली, मई 11 -- - सोशल मीडिया पर ट्रैबल कंपनियों के प्रमुखों एवं सीईओ ने लिखा कि हम भारत के साथ खड़े - प्रति वर्ष पर्यटन वीजा पर करीब पौने छह लाख लोग जाते हैं अजरबैजान और तुर्की नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देश की दिग्गज ट्रैवल कंपनियों ने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्की को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रैवल कंपनियों के प्रमुखों एवं सीईओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कैंपेन चलाया कि हम भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने पर्यटकों के लिए लिखा कि हम वहां पर अपना खर्च करें जहां पर हमारे मूल्यों का सम्मान होता है। तीनों देशों के लिए नया ट्रैबल पैकेज बंद करते हुए ग्राहकों को सलाह दी कि वह इन देशों में तभी यात्रा करें जब बहुत जरूरी हो। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जबावी कार्रवाई के बाद अजरबैजान, उज्...