गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हापुड़ रोड स्थित एनडीआरएफ कट पर रविवार को कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास किया। आरोप है कि कार सवार ने साथियों को बुलाकर मारपीट करते हुए हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और उसके साथ मौजूद सिपाही के साथ भी अभद्रता की। सिपाही ने कविनगर थाने में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। कपिल कुमार का कहना है कि वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में हैं। 23 नवंबर को हमराही सिपाही अजीत कुमार के साथ उनकी ड्यूटी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक हापुड़ रोड स्थित एनडीआरएफ कट पर थी। शाम करीब पांच बजे एक कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। उन्होंने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कार को रुकने का संकेत दिया। ...