छपरा, सितम्बर 11 -- स्कूटी चालक से लेकर साइकिल निकालने की जगह नहीं सड़कों पर कई स्कूल बसें व एंबुलेंस भी इस महाजाम में फंसे रहे , ट्रैफिक पुलिस के छूट रहे पसीने जाम का झाम छपरा, हमारे संवाददाता। गुरुवार को शहर से बाहर मशरक, पटना, मढ़ौरा तथा प्रभुनाथ नगर, उमानगर जाने वाले लोगों की ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से फजीहत हो गई। पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गयी। जाम का आलम इस कदर था कि ओवर ब्रिज के नीचे सांढा से लेकर बाजार समिति पूरी तरह से पैक हो गया था। शहर वासी ट्रैफिक व्यवस्था को कोस रहे थे। ट्रैफिक सिस्टम फेल होने की वजह से ओवरब्रिज व बाजार समिति तक 3 घंटे महाजाम था । किसी की स्कूटी की तेल खत्म हो गई तो कई ऐसे लोग थे जिन्हें पटना जाना था फ्लाइट पकड़ने, वे वह काफी बेचैन थे कि जाम से कब मुक्ति मिलेगी। लेकिन जाम इस कदर कि एक इंच गाड़ी टस स...