देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाने की दिशा में यातायात पुलिस को एसपी ने कई सख्त निर्देश दिया है। रविवार को एसपी ने बैठक में निर्देश दिया। एसपी सौरभ की अध्यक्षता में ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में लगने वाले जाम की समस्या पर नियंत्रण पाना, यातायात प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना तथा आमजन को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना रहा। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर), थाना प्रभारी यातायात, यातायात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या का विस्तार से विश्लेषण किया गया। एसपी ने शहर के विभिन्न चौराहों, बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और व्यस्त सड़कों...