लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को शहरवासियों को भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। शहर की मेन रोड, संकटा देवी चौराहा और मेला मैदान के आसपास घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत संकटा देवी चौराहा पर लगाए गए नए ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के कारण हुई। सिग्नल की कम समयावधि के चलते एक तरफ से ट्रैफिक निकलने से पहले लाइट बदलने से पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। राहगीरों ने कहा कि सिग्नल लगने से पहले ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता था, लेकिन अब तो हर सिग्नल पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। वही मंगलवार को दिनभर वाहनों का दबाव इतना बढ़ा कि दोपहिया वाहन चालकों को भी गलियों का सहारा लेना पड़ा। क...