हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। शंकराचार्य चौक पर सोमवार शाम सड़क हादसे में रुड़की निवासी एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। स्कूटी सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कूटी समेत व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गया। पेट फटने और आंतरिक अंगों को गहरी चोटें आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। रुड़की दुर्गा कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र 17 अगस्त को किसी निजी कार्य से स्कूटी से हरिद्वार आए थे। शाम करीब सात बजे वह शंकराचार्य चौक पर ट्रैफिक सिग्नल खुलने का इंतजार कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...