मोतिहारी, अगस्त 31 -- शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल चालू कर दिया गया है। शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव व जाम की समस्या से निजात के लिए यह आवश्यक था। इसमें कुछ सुधार की जरुरत है। प्रशासनिक लापरवाही व त्रुटियों के कारण राहगीर समस्या भी झेल रहे हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ फजले सरवर का कहना है कि ट्रैफिक लाइट हरी, पीली व लाल यातायात के प्रवाह को नियंत्रित करने में उपयोग किया जाता है। इसके बारे में हर नागरिक को समझते हुए नियम का पालन करना चाहिए। किसी भी स्थिति में ट्रैफिक सिग्नल जंप उचित नहीं है। प्रशासन को भी सख्ती दिखाना चाहिए। चांदमारी के नीरज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक लाइट के पास ठहराव का जो समय निर्धारित किया गया है वह कार्यालय में बैठकर किया गया है। संबंधित चौराहे पर एक सप्ताह के अवलोकन व यातायात दबाव की जांच के बाद ही...