लखनऊ, मई 22 -- 8 महीने में 16 चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल खराब हुए पुलिस नगर निगम को और नगर निगम पुलिस को लिख रही है पत्र लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले ट्रैफिक सिग्नल बीते आठ महीनों से ध्वस्त हैं। कई प्रमुख चौराहों पर यह उखड़ चुके हैं। कुल 16 चौराहों के सिग्नल तो पूरी तरह टूट चुके हैं। कई काम भी नहीं कर रहे। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम और यातायात विभाग के अधिकारी आपस में लिखा पढ़ी में ही उलझे हैं। यातायात पुलिस ने इन खराब ट्रैफिक सिग्नलों को लेकर नगर निगम को कई पत्र भेजे। नगर निगम ने यातायात पुलिस को भेजे। दोनों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नगर निगम इन ट्रैफिक सिग्नल को यातायात पुलिस को लगाने के लिए कह रहा है। पुलिस सिग्नल मरम्मत के लिए नगर निगम को जिम्मेदार बताती है...