उरई, अक्टूबर 23 -- उरई। एक सप्ताह बाद यातायात माह नवंबर की शुरुआत होने वाला है, लेकिन शहर के तीन प्रमुख चौराहो पर लगी सिग्नल लाइट पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है। कोई चौराहे पर सिग्नल लाइट चल नहीं रही है। दो साल पहले शहीद भगत सिंह, आंबेडकर चौराहे और जिला परिषद तिराहा पर में सिग्नल लाइटों को 66 लख रुपये की लागत से विधायक निधि द्वारा लगवाया गया था। कुछ महीनों तक तो यह लाइटें सही चलीं। इसके बाद अचानक से किसी लाइट में इलेक्ट्रिक कमी आ गई तो किसी लाइट की लाइन कट गई। जिसके चलते अभी हाल में यह तीनों चौराहा पर लगी सिग्नल लाइट पूरी तरह से खराब पड़ी हैं। जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। वहीं शहर वासी राघवेंद्र, वसीम अहमद, समीर खान, शबनम खातून, राजू, विनोद, अनिल समेत लगभग एक दर्जन चौराहों पर जा रहे लोगों ने बताया कि यह तो लाइट...