लखनऊ, मई 25 -- प्रदेश की जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6,124 करोड़ रुपये खर्च करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने इसके लिए खाका खींच लिया है। जाम से लोगों को राहत दिलवाने के लिए रिंग रोड, बाई पास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में सरकार लगातार प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा यातायात सुविधाओं को विस्तार देने में जुटी है। राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे और राज्य राजमार्ग बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा शहरों के भीतर लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए भी योजनाओं पर काम हो रहा है। जिन वाहनों को प्रवेश देने से बचा जा सकता है, उन्हें शहरों के बाहर-बाहर से ही गुजारने के लिए रिंग रोड और बाईपास बनवाने की योजना तैया...