हजारीबाग, मई 9 -- हजारीबाग,वरीय संवाददाता। फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और व्यापारियों को आ रही विभिन्न कठिनाइयों पर चर्चा करना था। ट्रैफिक जाम के कारण व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव। टोटो का आवागमन बंद, वाहन पार्किंग व्यवस्था के अभाव में असंतुलित यातायात। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास अतिक्रमण की समस्या। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और कहा आप सभी व्यापारीगण आपस में समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक व्यावहारिक नक्शा (ट्रैफि...