मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी। सिटीजन फोरम की बैठक एक होटल में रविवार को फोरम के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। महासचिव धर्मवर्धन प्रसाद द्वारा गत बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। आय-व्यय की रिपोर्ट कोषाध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने रखी। अजय आजाद पूर्व महासचिव राम भजन ,अंगद सिंह स्वागत किया गया। मतदाता जागृति कार्यक्रम पर चर्चा हुई जिसके प्रभारी सुधीर गुप्ता बनाए गए। त्रैमासिक सिटीजन वार्ता पत्रिका के प्रकाशन के प्रभारी सतीश टंडन बनाए गए। ट्रैफिक व अतिक्रमण के संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में सिटीजन फोरम के सदस्यों ने पूरे शहर का रोड मैप तैयार कर बैठक में अपनी बातों को रखी। जाम से त्वरित मुक्ति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की गई। धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक ...