गोपालगंज, सितम्बर 8 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि।जदयू लॉ सेल बिहार के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने गोपालगंज जिला मुख्यालय की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक को ईमेल भेजकर शीघ्र सुधार की मांग की है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि शहर में हेलमेट का प्रयोग नहीं हो रहा है। एक मोटरसाइकिल पर तीन-चार लोग सवारी कर रहे हैं और नाबालिग बच्चे भी वाहन चला रहे हैं। श्री शाही ने कहा कि इस लापरवाही से आम लोगों की जान खतरे में है और अपराधियों को भी मनमानी की छूट मिल रही है। उन्होंने मांग की है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...