रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में छठ को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 27 से 28 अक्तूबर सुबह 10 बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई दी गई है। शहर में 27 अक्तूबर को दोपहर 2 से रात आठ बजे तक छोटे मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि छठ घाट पर जाने वालों के लिए 13 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे लोगों से चिह्नित स्थान पर ही वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था 27 की सुबह 8 से रात 11 बजे तक, रात 2 से 28 की सुबह 10 बजे तक शहर में भारी व मालवाहन वाहन नहीं आएंगे। मालवाहक गाड़ी रिंग रोड होकर जाएगी। 27 को शहरी में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक सभी मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे। 27...