बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट आरओबी के एक लेन से वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद से बीहट चांदनी चौक से लेकर जीरोमाइल तक आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक सप्ताह के भीतर पांच सड़क घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग जख्मी हो चुके हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने, एनएच पर से अतिक्रमण हटाने तथा आपातकालीन सेवा 112 की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीहट नगर नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एफसीआई थानाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की नगर इकाई के अध्यक्ष पीयूष कुमार ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाएगा तो वे लोग आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। छात्र नेताओं ने बीहट आरओबी निर्माण कार्य ...